तालाबों के सौंदर्यीकरण की दिशा में मण्डलायुक्त की पहल q
-
By मनोज कुमार गौतम
Published - 06 May 2025 30 views
अयोध्या ।। तालाब के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पाया कि तालाब के समीप कूड़े का ढेर डंप किया जा रहा है, जिससे न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से असुविधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि तालाब की मूल संरचना व सौंदर्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी अयोध्या को निर्देशित किया कि संबंधित तालाब की शीघ्र पैमाइश कराई जाए तथा यदि तालाब की भूमि पर कहीं भी अतिक्रमण पाया जाए तो विधिक प्रक्रिया के तहत तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाए। इसके साथ ही नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि तालाब के समुचित सौंदर्यीकरण, सफाई एवं वृक्षारोपण आदि कार्यों हेतु एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें।
मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी अयोध्या को निर्देशित किया कि संबंधित तालाब की शीघ्र पैमाइश कराई जाए तथा यदि तालाब की भूमि पर कहीं भी अतिक्रमण पाया जाए तो विधिक प्रक्रिया के तहत तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाए। इसके साथ ही नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि तालाब के समुचित सौंदर्यीकरण, सफाई एवं वृक्षारोपण आदि कार्यों हेतु एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें।
------------
सम्बंधित खबरें
-
अयोध्या।। जनपद के नए एसएस पी 2013 बैच के IPS डॉक्टर गौरव ग्रोवर बने । , साल 1986 में जन्मे डॉ. गौरव
-
अयोध्या ।। तालाब के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पाया कि तालाब के समीप कूड़े का ढेर डंप किय
-
अयोध्याविद्युत कर्मचारी संयुका संघर्ष समिति अयोध्या के बिजली कर्मचारी निजीकरण, निविदा/संविदा कर्मचार
-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या श्री राज
-
अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान म