अवैध खनन पर रोक के लिए रजिस्टर खनन स्थलों पर बोर्ड लगाना हो अनिवार्य: स्वतंत्र पत्रकार अंतरिक्ष तिवारी
-
By मनोज कुमार गौतम
Published - 05 May 2025 22 views
अयोध्या धाम में खनन को लेकर बढ़ती अव्यवस्थाओं और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से स्वतंत्र पत्रकार अंतरिक्ष तिवारी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी अयोध्या से मांग की है कि जिले में जितने भी अधिकृत खनन रजिस्टर संचालित हैं, उन्हें यह निर्देशित किया जाए कि वे अपने खनन स्थलों पर एक स्पष्ट और स्थायी बोर्ड लगाएं। इस बोर्ड पर खनन की वैधता की अवधि, खनन की गहराई (फीट में), क्षेत्रफल (घन सेंटीमीटर में), तथा संबंधित भूमि की घाटा संख्या अनिवार्य रूप से अंकित हो।
इस व्यवस्था से न केवल आम जनता को यह जानकारी सहज रूप से उपलब्ध होगी कि कौन सा खनन वैध है और कौन अवैध, बल्कि पत्रकारों को भी सत्यापन के साथ निष्पक्ष खबर प्रस्तुत करने में सुविधा होगी। साथ ही यदि निर्धारित सीमा से अधिक खनन किया जाता है तो प्रशासन को भी अविलंब कार्रवाई करने और दंडात्मक प्रक्रिया अपनाने में आसानी होगी।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे अवैध खनन पर एक सख्त और स्पष्ट रोक लग सकेगी। खनन माफियाओं के मन में यह भय उत्पन्न होगा कि यदि वे सीमा से बाहर जाकर खुदाई करेंगे या अवैध रूप से खनन करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इससे चोरी व अवैध खनन की घटनाओं में निश्चित रूप से गिरावट आएगी और शासन-प्रशासन की साख भी मजबूत होगी।
सम्बंधित खबरें
-
अयोध्या।। जनपद के नए एसएस पी 2013 बैच के IPS डॉक्टर गौरव ग्रोवर बने । , साल 1986 में जन्मे डॉ. गौरव
-
अयोध्या ।। तालाब के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पाया कि तालाब के समीप कूड़े का ढेर डंप किय
-
अयोध्याविद्युत कर्मचारी संयुका संघर्ष समिति अयोध्या के बिजली कर्मचारी निजीकरण, निविदा/संविदा कर्मचार
-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या श्री राज
-
अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान म