14 वे दिन भी जारी रहा विद्युत कर्मचारी संयुका संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन
-
By कृष्ण कुमार
Published - 05 May 2025 22 views
अयोध्या
विद्युत कर्मचारी संयुका संघर्ष समिति अयोध्या के बिजली कर्मचारी निजीकरण, निविदा/संविदा कर्मचारियों ने अपने बड़े पैमाने पर की गयी छटनी, बकाया वेतन, फेस अन्ना के विरोध में 24 मुख्य अभियन्ता (वितरण) अयोध्या क्षेत्र अयोध्या के कार्यालय प्रांगण में प्रात 10:00 बजे से धरना आंदोलन प्रारम्भ किया सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि मुख्य अभियन्ता की तानाशाही का आलम यह है कि कर्मचारियों का वेतन, फेस अटेण्डन्ना की समुचित व्यवस्था न कराने से दो माह का वेतन रोका गया और छातम धन उगाही करने के लिए निविदा/ संविदा कर्मचारियों को जो दस वर्षों से निगम की सेवा कर रहे थे को कार्य से बाहर निकाल कर नये-नये व्यक्ति को कार्य पर रखने का कार्य विद्युत वितरण खण्ड अयोध्याधाम के निविदा/संविदा कर्मचारी के कार्य देखने वाले कार्यालय सहायक के घर पर कर्मचारियों का तांता लग रहा है। कार्यालय सहायक अपने घर बुलाकर सौदा तय के बाद लिस्ट से पुराना नाम हटाओं और नया नाम जोड़ने का कार्य जोरों पर है।
मुख्य अभियन्ता महोदय उ०प्र० पावर कार्पोरेशन के आदेशों की भी खुली धज्जियां उडा रहे है। कार्यालय सहायक विद्युत वितरण खण्ड अयोध्याधाम का कथन है कि जब तक मुख्य अभियन्ता वितरण अयोध्या क्षेत्र अयोध्या और अधिशाषी अभियन्ता अयोध्याधाम का मेरे सिर पर आशीवाद है मेरा कोई शिकायत कितना भी करें तो भी इनके आर्शीवाद से अभी तक पांच साल पूर्व में मेरा हुआ स्थानांतरण पर कोई खाज तक मुझे कार्यमुक्त नहीं करा सका। जबकि सारे स्थानांतरण कार्यालय सहायकों का उनके गन्तव्य स्थान पर उनको कार्यमुक्त कर दिया गया और मुझे हर काम करके अपने अधिकारियों को खुश करने की जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूर्ण करना मेरा पूर्ण जिम्मेदारी है इसी आर्शीवाद से मैं फल-फूल रहा हूँ और भविष्य में मैं फलता फूलता रहूँगा। इन्ही सारी विसंगतियों एवं मांगों को लेकर अनवरत 24 घंटे का निरन्त धरना आदोलन चल रहा है।
सम्बंधित खबरें
-
अयोध्या।। जनपद के नए एसएस पी 2013 बैच के IPS डॉक्टर गौरव ग्रोवर बने । , साल 1986 में जन्मे डॉ. गौरव
-
अयोध्या ।। तालाब के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पाया कि तालाब के समीप कूड़े का ढेर डंप किय
-
अयोध्याविद्युत कर्मचारी संयुका संघर्ष समिति अयोध्या के बिजली कर्मचारी निजीकरण, निविदा/संविदा कर्मचार
-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या श्री राज
-
अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान म