जिला अस्पताल पूरी तरह सतर्क, ब्लड यूनिट बढ़ाने की अपील — CMS अमरेंद्र सिन्हा
-
By मनोज कुमार गौतम
Published - 11 May 2025 41 views
अयोध्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. अमरेंद्र सिन्हा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे संभावित माहौल को देखते हुए अस्पताल पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में 250 ब्लड यूनिट उपलब्ध हैं, लेकिन आपात स्थिति से निपटने के लिए इसे और बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं और आमजन से रक्तदान करने की अपील की।डॉ. सिन्हा ने बताया कि यदि कोई संस्था रक्तदान शिविर आयोजित करना चाहती है, तो अस्पताल प्रशासन डॉक्टर, एंबुलेंस और आवश्यक स्टाफ उपलब्ध कराएगा ताकि ब्लड यूनिट संग्रहित की जा सकें। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था संभावित घायलों की संख्या बढ़ने या रक्त की अचानक आवश्यकता पड़ने पर जीवन रक्षक साबित होगी।गर्मियों के मद्देनजर भी अस्पताल ने पूरी तैयारी कर ली है। आठ बेड का कोल्ड रूम तैयार किया गया है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। साथ ही, शीतल जल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है ताकि मरीजों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि अभी तक अस्पताल में लू या हीट स्ट्रोक से पीड़ित कोई मरीज नहीं आया है।
सम्बंधित खबरें
-
अयोध्या। जिलाधिकारी और एसएसपी ने बीती रात श्री रामजन्मभूमि परिसर का किए निरीक्षण। श्री रामजन्मभूमि प
-
अयोध्या,14 मई। भदरी राजघराने के कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उपाख्य राजा भैया (कुंडा, प्रतापगढ़) आज श्री
-
जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बुलंदशहर जिले की खुर्जा पुलिस पूरे प्रकरण में गहनता से जांच में जु
-
हमारे गांव बभनान थाना छपिया जिला गोंडा बीते कल की रात सिलेंडर द्वारा आग लगा जिसमें कई घर जलकर राख हो
-
#अयोध्याआरक्षी द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में पीड़िता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार प
-
अयोध्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. अमरेंद्र सिन्हा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान