सत्रहवाँ विश्वकर्मा पांचाल सामूहिक विवाह हुआ संपन्न
-
By Arun Kumar Dwivedi
Published - 27 April 2025 64 views
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा
कोंच/ आज नगर पालिका कोच में पंचानन चौराहा के पास रामदयाल वाटिका में सत्रहवाँ विश्वकर्मा पांचाल सामूहिक विवाह संपन्न हुआ बताते चलें कि विश्वकर्मा पांचाल कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यह सामूहिक विवाह इस वर्ष कोच में होने चाहिए जल्द ही स्थान चिन्हित किया गया पंचानन चौराहा के पास रामदयाल वाटिका में कमेटी के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को विशालता देने के लिए अपनी कमर कसी और आज यह विशाल सम्मेलन हम सबको देखने को मिला मुख्य अतिथि के रूप में झांसी से पधारे लाला राम विश्वकर्मा अपर जुडिशल मजिस्ट्रेट एवं विशिष्ट अथिति हरिओम उपाध्याय पूर्व होमगार्ड राज्य मंत्री ने सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा के चित्र माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया तदुपरान्त कमेटी अध्यक्ष राम विश्वकर्मा बजरिया एवं उनके सभी कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अथितियों को माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर एवं भगवान विश्वकर्मा का चित्र देकर सम्मानित किया तदपश्चात मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे सम्मलेन खर्चीले विवाह के फिजूलखर्चो पर रोक लगाते है अत: हर समाज में ऐसे सम्मेलन जरूर होने चाहिए विशिष्ट अतिथि हरिओम उपाध्याय पूर्व होमगार्ड राज्य मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि विश्वकर्मा पांचाल समाज के लोग के ही वंशज हैं जिन्होंने हम सबको कला के प्रति जागृत किया इस सम्मेलन में इस वर्ष विश्वकर्मा पांचाल समाज के केवल दो नवयुगल जोड़ो ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई विश्वकर्मा पांचाल समाज के लोगों ने इन जोड़ों को गृहस्थी के रूप में डबल बेड सोफा सेट अलमारी सोने एवं चांदी के गहने एवं चांदी की गाय समर्पण भाव से समर्पित की विश्वकर्मा पांचाल सामूहिक विवाह के मंच का संचालन मूलचंद पांचाल अपर जिला कृषि अधिकारी ने बहुत ही सुंदर शब्दों से किया
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोंच/ आज नगर पालिका कोच में पंचानन चौराहा के पास रामदयाल व
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ कहते हैं समय का चक्र किस पर कब चल जाए कोई नहीं जानत
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ आज नगर पंचायत कोटरा में राजा सिंह परिहार के यहाँ बा
-
संतों की मंशा के अनुसार आधुनिकता के साथ प्राचीनता का भी रखा जाएगा ध्यान* यहीं लिखे गए थे
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा बिनौरा/ मनुवादी परंपराओं को निभाता हुआ हर वर्ष की भांति इस