आज पत्रकारों द्वारा हुआ होली मिलन समारोह आयोजित
-
By Arun Kumar Dwivedi
Published - 15 March 2025 73 views
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा
कोटरा/ आज पत्रकार भवन बस स्टैंड कोटरा में पत्रकारों द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें दूर दराज के पत्रकारों ने भी अपनी सहभागिता निभाई जिसमें नगर पंचायत कोटरा के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए इस होली मिलन समारोह की विशेष उपलब्धि यह रही कि इसमें मुस्लिम भाइयों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हिंदू भाइयों को गुलाल लगाकर एवं उनके गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी इस होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि कोटर थाना के एस एच ओ विमलेश कुमार ने इस समारोह में बोलते हुए कहा की लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार होते हैं जिन्हें कदम-कदम पर कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है लेकिन फिर भी वे अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का भली भांति निर्वहन करते हैं इस होली मिलन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सिया शरण व्यास ने भी पत्रकारों की उपलब्धियां गिनाई इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष आशाराम अग्रवाल पूर्व चेयरमैन मूलचंद बुधौलिया सभासद छत्रपाल नायक आईटीआई कॉलेज उरई के वाइस प्रिंसिपल एवं पूर्व पत्रकार कमलेश कुमार चतुर्वेदी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल बुधौलिया हर्ष जादौन पत्रकार उमाशंकर श्यामाचरण सैदनगर एवं कोटरा से पत्रकार संजय सोनी धर्मेंद्र स्वामी प्रमोद स्वामी रघुवीर सिंह गौर उदयपाल सिंह दिलीप द्विवेदी बृजमोहन खरे रामपाल सिंह परिहार विकास सक्सेना मोहम्मद अनीस अरुण कुमार द्विवेदी आदि पत्रकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
सम्बंधित खबरें
-
संवाददाता /अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोंच/ आज नगर पालिका कोच में पंचानन चौराहा के पास रामदयाल व
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ कहते हैं समय का चक्र किस पर कब चल जाए कोई नहीं जानत
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा कोटरा/ आज नगर पंचायत कोटरा में राजा सिंह परिहार के यहाँ बा
-
संतों की मंशा के अनुसार आधुनिकता के साथ प्राचीनता का भी रखा जाएगा ध्यान* यहीं लिखे गए थे
-
संवाददाता/ अरुण कुमार द्विवेदी कोटरा बिनौरा/ मनुवादी परंपराओं को निभाता हुआ हर वर्ष की भांति इस