जमीन विवाद में साधु की हत्या, झोंपड़ी में मिली लाश
-
By Admin
Published - 30 December 2020 1205 views
हरियाणा के फतेहाबाद में एक साधु की हत्या का मामला सामने आया है. हड़ौली गांव में 60 वर्षीय एक साधु की हत्या किए जाने के आरोप में गांव के ही पूर्व सरपंच सहित 4 लोगों के खिलाफ 302, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, बाबा के मुंह पर चोट के निशान थे और गले पर भी चोट के निशान थे.
जानकारी के मुताबिक, साधु का शव उनकी झोपड़ी में मिला. साधु का परिवार गांव में ही रहता है. परिजनों को ग्रामीणों से घटना का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे. नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा किया और बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों और ग्रामीणों को शांत किया.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक साधु बाबा छिंदा सिंह के भतीजे जीता सिंह की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत में आरोप है कि साधु बाबा छिंदा सिंह के साथ करीब 6 महीने पहले गांव के ही पूर्व सरपंच सुरेंद्र, रींझु, सुखदेव और संदीप ने झगड़ा करते हुए बाबा की कुटिया को तहस-नहस कर दिया था. कुटिया वाली जगह पर कब्जे को लेकर आरोपियों ने साधु बाबा के साथ झगड़ा किया था. इसी मामले को लेकर बाबा के साथ कई बार मारपीट की गई.
डीएसपी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण भल्ला सिंह ने बताया कि बाबा के साथ गांव के आरोपी लोग कई बार झगड़ा करते थे और जगह खाली करवाने का प्रयास करते थे. बाबा की कुटिया भी तोड़ दी गई थी और इसके बाद बाबा इसी जगह पर एक झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे और यहीं पर पूजा-पाठ करते थे.
घटना के दिन (29 दिसंबर) जब बाबा झोपड़ी से बाहर नहीं निकले तो मौके पर जाकर देखा गया. वहां मौके पर बाबा की लाश चारपाई पर पड़ी थी. बाबा के मुंह पर चोट के निशान थे और गले पर भी चोट के निशान थे. पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ,09 सितम्बर 2023। उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड, जनपद लखनऊ के तत्वाधन में लखनऊ पब्लिक कालेज राजाजीप
-
भीषण गर्मी को देखते हुए यात्री सुविधाओं को व्यवस्थित करने के निर्देशयोगी सरकार की तरफ से अफसरों को स
-
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के प्रथम माह (अप्रैल) में 10,00
-
सिवान, डॉ राजेंद्र प्रसाद की धरती जहाँ प्रतिभाओ की कमी नही है उसी सिवान की बेटी अपने मेहनत, लग