राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर द्वारा की गई ग्राम्य विकास के कार्यों की समीक्षा ।
-
By Admin
Published - 05 May 2025 368 views
चंपावत 3 मई ।। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर तथा सदस्य एम सी जोशी एवं पीएस जंगपांगी द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,रीप, मनरेगा, मत्स्य आदि द्वारा संचालित कार्यों की प्रगति समीक्षा हेतु तीन दिवसीय जनपद भ्रमण के प्रथम दिवस ओम महिला संकुल संघ टनकपुर द्वारा थ्वालखेडा में संचालित बेकरी युनिट का भ्रमण किया गया। जहाँ पर महिलाओं द्वारा आयोग के अध्यक्ष को बिस्कुट बनाने की प्रक्रिया , पैकेजिंग व विपणन प्रक्रिया की जानकारी दी गई, यहाँ पर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी ने पूर्व में बेकरी युनिट की स्थापना ,संचालन व प्रबंधन में आयी चुनौतियों एवं भविष्य की कार्ययोजना से आयोग को अवगत कराया गया। तथा बेकरी में तैयार उत्पादों की गुणवत्ता व मार्केटिंग प्रक्रिया को सुगम व सशक्त बनाने हेतु सुझाव व मार्गदर्शन बेकरी संचालकों को दिया।
भ्रमण के दौरान आयोग के सदस्यों ने ओम महिला संकुल संघ टनकपुर व शिव महिमा संकुल संघ बमनजोल के संचालक मंडल व समूह सदस्यों से चर्चा कर समूह व संघ की संचालन प्रक्रिया, संकुल संघ द्वारा संचालित व्यवसायिक गतिविधियां, दस्तावेज रखरखाव आदि पर समूह सदस्यों की समझ का आंकलन किया गया।
शयामलाताल स्थित मसाला ग्रोथ सेंटर का भ्रमण कर मसाला प्रसंस्करण, भंडारण, पैकेजिंग व मार्केटिंग पर सदस्यों से चर्चा करने के उपरांत महिला समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही डेयरी विकास, तेजपत्ता संग्रहण , पिरुल ब्रिकेटस , शहद आदि के ग्रोथ सेंटर के माध्यम से विपणन की संभवानाएं व कार्ययोजना पर मंथन किया गया।
भ्रमण कार्यक्रम दौरान डीडीओ डीएस दिगारी, परियोजना निदेशक विम्मी जोशी,बीडीओ चंपावत अशोक अधिकारी, डीपीएम रीप शुभंकर कुमार झा , क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी , डीटीई कैलाश चंद्र, आर एफ सी सीएस भटट, सहायक प्रबंधक प्रकाश पाठक, सुमित, हिमांशु तथा एनआरएलएम व ग्रामोत्थान का फिल्ड स्टाफ उपस्थित रहा।
जिला विकास अधिकारी दिनेश दिगारी के अनुसार तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान आयोग द्वारा आयरन ग्रोथ सेंटर लोहाघाट, भिंगराडा पाटी स्थित पिरुल ब्रिकेटस युनिट, कर्णकरायत व लोहाघाट में मत्स्य पालन, पी एमएसएसवाई के तहत सोलर प्लांट, हिमालयन पिरुर क्राफ्ट खेती खान, मायावती,कोलीढेक आदि स्थलों में भ्रमण कर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण व समीक्षा की जायेगी, तथा 05 मई को आयोग सदस्यों के समक्ष समस्त विभागों की बैठक में विभागीय योजनाओं के तहत संचालित गतिविधियों,उपलब्धियों तथा उल्लेखनीय कार्यो का प्रस्तुतीकरण व समीक्षा की जायेगी।
सम्बंधित खबरें
-
भारत सरकार, उत्तराखण्ड शासन एवं यूरोपियन निवेश बैंक (EIB) के बीच हुई नेगोशिएशन में 1910 करोड़ रुपये
-
शादियों के सीजन में रहती है एडवांस बुकिंगइस साल अब तक 500 से अधिक शादियां हुईंरुद्रप्रयाग/उत्तराखंड।
-
चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए- मुख्यमंत्रीअफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख
-
इण्टरनेट मीडिया ब्यूरो भोपाल ब्रेकिंग-राजधानी भोपाल के थाना ऐशबाग क्षेत्र बाग फरहत अफजा में गोली चली
-
इण्टरनेट मीडिया ब्यूरो भोपाल-कुख्यात अपराधी जुबेर मौलाना को क्राइम ब्रांच ने ईंट खेड़ी क्षेत्र से कि